शार्ट सर्किट से आग की गोला बनी दुकान, लाखों की क्षति, घंटों मशक्कत बाद बूझी आग



जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव के सामने जलालाबाद-मरदह मार्ग पर स्थित डीजे साउण्ड सर्विस व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में मंगलवार की शाम तीन बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में पूरा दुकान जलकर राख हो गया। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बस्तपुर मुस्तफाबाद गांव निवासी मनोज राम पुत्र चम्भित राम डीजे साउण्ड सर्विस व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बगही गांव निवासी फौजदार राम के जलालाबाद मोड़ स्थित मकान में किराये पर रूम लेकर दुकान एक वर्ष से खोल रखा था। मंगलवार की दोपहर वह दुकान बंद करके अपने घर खाना खाने चला गया।
जहां अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से दुकान से तेज धुआं निकलने लगा जिसको देख कर अगल बगल के लोग दहशत में हो गये। लोगों ने दुकानदार को आगजनी की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचा तो आग की लपटे और तेज होकर विकराल रूप धारण कर चुकी थी। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी सूचना पर पहुंची सबके सहयोग से दुकान का शटर उठाया गया और बाल्टी के पानी से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दुकानदार मनोज राम ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये के समान जलकर राख हो गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार