शादी समारोह से लौट रहे युवक की बाइक सवार से हुई टक्कर, मौत, दो गंभीर रूप से घायल



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। भदोही दुर्गागंज मार्ग पर मोढ़ चौकी के अंतर्गत सराय छत्रसाह बनकट गांव के पास दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी। बाइक भिड़ंत में एक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर भदोही पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता हैं कि चौरी थाना क्षेत्र के दानूपट्टी गांव निवासी मकसूद अपने भाई राशिद व चार वर्षीय बालक के साथ सुरियावां में एक रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने गया था।
शादी समारोह से लौटते समय सराय क्षत्रशाह बनकट के पास विपरीत दिशा से आ रहे जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के सन्तोष यादव की बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। बाइकांे की आमने-सामने की टक्कर में मकसूद उम्र 28 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि राशिद उम्र 24 व चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार सन्तोष उम्र 34 भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज भदोही के निजी अस्पताल में चल रहा हैं। जहाँ पर राशिद की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं। जबकि चार वर्षीय बालक के खतरे से बाहर होने की जानकारी मिली। मकसूद की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा