शादी में जुटे मेहमानों के लिए पंखा लगा रहे दुल्हे के छोटे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थानाक्षेत्र के (तीनमोककरम) अमादपुर गांव निवासी चंदन 25 साल की सोमवार को अपरान्ह लगभग दो बजे घर में पंखा लगाते समय विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। बताया जाता है कि रविवार को चंदन के बड़े भाई अनिल की शादी थी और सोमवार को बहुभोज का आयोजन चल रहा था तभी वह घर मे मेहमानों के लिए पंखा चलाने के लिए तार बोर्ड में लगाने लगा इसी दौरान वह बिजली के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी। 
इस घटना से शादी के खुशी का माहौल गम में बदल गया परिजनों के रोने बिलखने आवाजे आने लगी देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। मृतक के पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। ज्ञात हो कि बड़े भाई से पहले ही चंदन की शादी हो गयी थी। उसे दो बच्चे भी हैं। मृतक धानापुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था। चंदन की मौत से घर मे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार