शादी के दूसरे दिन ही दुल्हे की मौत, विवाह में शामिल 22 लोग कोरोना संक्रमित, इलाके में मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राजधानी पटना में इन दिनों कोरोना कोहराम मचाये हुए है। हर रोज दर्जनों मामले सामने आने से प्रशासन के मामले पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। वहीं बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे पूरे राजधानी में हड़कंप मच गया। जहां शादी के अगले दिवस ही दुल्हे की मौत हो गई। वहीं इस शादी में शामिल 22 लोगों की रिपोर्ट जब कोरोना पॉजीटिव आई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दुल्हे की मौत कोरोना से हुई है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 
पालीगंज इलाके में बीते दिनों एक युवक की शादी के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। इस शादी में शामिल हुए इलाके ही 15 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजीटिव आई। जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। वहीं दूसरी तरफ मसौढ़ी इलाके में 16 लोगों की जांच हुई, जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। ये लोग भी उसी शादी समारोह में शामिल हुए थे। 
आपकों बता दें कि पालीगंज शादी समारोह के दूल्हा व उनके कुछ रिश्तेदार मूल रूप से मसौढ़ी के भगवानगंज के निवासी बताए जाते हैं। बीते शनिवार यानी 20 जून को मसौढ़ी टीचर ट्रेर्निंग कॉलेज परिसर में 81 लोगों के लिए गए रैंडम टेस्ट सैंपल में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस घठना के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय हो गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार