सीवान में पापा को खाना लेकर पहुंची बेटी, पुआल के अंदर का नजारा देख हुई दंग, पूरे गांव में मची सनसनी


सीवान में बाग की रखवाली कर रहे वृद्ध की निर्मम हत्या


पट्टीदार सहित तीन के विरुद्ध  हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज

जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहां स्थित बाग में खून से लथपथ वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से हत्या कर शव छिपाने का भी भरपूर प्रयास किया गया। सूचना पाकर मौके पर एसपी, एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी शाहगंज सहित थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय मुन्नर बिन्द गांव के बाहर स्थित सीवान में आम की बाग व सब्जी की रखवाली करता था। नित्य की भांति रविवार की सुबह पुत्री भोजन लेकर बाग में पहुंची तो वृद्ध पिता बिस्तर पर नहीं मिले। दूर-दूर तक नज़र नहीं आने पर आवाज देकर बुलाने लगी। फिर भी कही नहीं पता चला तो खोजबीन शुरू कर दिया। खोजबीन करते समय बाग के बगल एक गड्ढे में पुआल से ढके खून से लथपथ शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी होने पर मौके पर लोग एकत्र हो गए। चूंकि बगल में धारदार हथियार मिले तो लोगों ने इससे हत्या की आशंका जताया है। घटना की जानकारी होने पर मौके एसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी डॉ0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेंद्र दूबे सहित थाना प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया परिवारिक विवाद मालूम हो रहा है। वृद्ध के पुत्र छंगू बिन्द की तहरीर पर पुलिस ने पट्टीदार सहित 3 नामजद पर 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। सुरक्षा की दृष्टि से थाना सरायख्वाजा खुटहन शाहगंज सहित भारी संख्या पुलिस के जवान मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार