सीडीओ की सख्त कार्रवाई भी बेअसर, अभी भी करीब छह हजार छूटे हुए लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण शेष

पिंडरा और चोलापुर विकास खंडों की स्थिति सबसे खराब, प्रगति बेहद कम


31 मई के बाद पांच जून और अब तीसरी बार 15 तक की दी है टाइम लाइन



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) में शौचालय के लाभ से वंचित रहे पात्रों के लिए बनवाए जा रहे इज्जत घरों के निर्माण की गति तेज नहीं हो पा रही है। इस सुस्त गति को लेकर सीडीओ मधुसूदन हुल्गी की ओर से गत दिनों की गयी सख्त कार्रवाई के बावजूद तमाम ग्राम प्रधान और सचिवों ने उदासीनता का रवैया अपना रखा है। जबकि 31 मई की टाइम लाइन बढ़ाकर पांच जून कर दिये जाने के बाद भी वर्तमान में स्कीम के अंतर्गत हजारों टॉयलेट बनकर तैयार नहीं हो सके हैं। अब 15 जून तक कार्य पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया गया है।
ग्रामीण इलाकों में शौचालय के छूटे हुए सूचिबद्ध 18 हजार 905 लाभार्थियों (एनओएलबी) को इज्जत घर मुहैया कराने का टार्गेट है। लेकिन विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की ओर से बनाए गये दबाव और कार्रवाई के बावजूद अबतक इसकी प्रगति 70 फीसदी तक भी नहीं पहुंच सकी। अभी भी पांच हजार 693 लाभार्थियों का शौचालय बनकर तैयार नहीं हो सका है। इस श्रेणी में फिलहाल 13 हजार 212 टॉयलेट ही बने हैं।
छूटे हुए पात्रों की लिस्ट में शामिल लाभार्थियों में सबसे खराब प्रगति पिंडरा विकास खंड की है। इस ब्लाक में एनओएलबी श्रेणी के तीन हजार 879 लाभार्थियों के लिए इज्जत घर बनवाने का लक्ष्य है। उसके सापेक्ष अबतक यहां महज 47.97 फीसदी ही टॉयलेट बन सके हैं। विकास खंड में वर्तमान में कुल दो हजार 57 टॉयलेट ही बने हैं। इसी प्रकार चोलापुर विकास खंड में दो हजार 53 शौचालय के सापेक्ष 56.48 प्रतिशत कार्य ही हुए हैं और एक हजार 285 टॉयलेट का निर्माण शेष है। वहीं, हरहुआ ब्लाक में एक हजार 65 के सापेक्ष 131 शेष हैं और यहां प्रगति 87.7 फीसदी है।
बड़ागांव में 84.77 प्रतिशत प्रगति के साथ 249 इज्जत घरों का निर्माण लंबित चल रहा है। यहां कुल एक हजार 747 टॉयलेट का निर्माण होना है। काशी विद्यापीठ विकास खंड में स्वीकृत एक हजार 644 शौचालयों में से 281 अवशेष हैं। इस ब्लाक में प्रगति 82.91 फीसदी है। उधर, आराजी लाइन विकास खंड में स्वीकृत टॉयलेट में से 81.21 प्रतिशत का निर्माण हुआ है। यहां दो हजार 645 के सापेक्ष 497 इज्जत घर अभी तक नहीं बने हैं। सेवापुरी ब्लाक में तीन हजार 337 शौचालय के सापेक्ष प्रगति 72.82 फीसदी है। यहां 907 इज्जत घर लंबित हैं।
चांदमारी प्रतिनिधि के मुताबिक एडीओ पंचायत गुलाब सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण कर एनओएलबी के अधूरे कार्य हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए पंचायत सचिवों को चेताया। उन्होंने बताया कि पुआरीखुर्द, भगवानपुर, चंदीपट्टी, सभईपुर, आयर तथा गहुरा में कुछ कार्य शेष हैं।
चिरईगांव प्रतिनिधि के मुताबिक विकास खंड में एनओएलबी श्रेणी में ही एक हजार 635 शौचालयों का निर्माण होना है। ब्लाक में इस कार्य की प्रगति 84.77 प्रतिशत है। यहां 249 इज्जत घरों का निर्माण शेष है। विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाल्हूपुर और डुबकिया आदि गांवों मे अवशेष शौचालयों का निर्माण 15 जून कर करा लिए जाने की उम्मीद है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार