ससुराल से मायके लौटी विवाहिता ने खुद पर केरोसिन डाल कर लगाई आग, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक बच्चे की मां केरोसिन का तेल  छिड़क आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी सुनीता यादव 22 वर्ष पति अरविंद यादव सोमवार को ससुराल से वापस घर आई थी। रात में 1 बजे सुनीता यादव ने केरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाए और सबसे पहले दुल्लहपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराएं। जब मामला गंभीर हुआ तो आजमगढ़ ले गए। जहां पर विवाहिता ने दम तोड़ दिया। 
परिजनों का कहना है कि 2016 में जंगीपुर के डांडी गांव में शादी हुई थी। जब से सुनीता घर में आई थी तब से परिजनों में कहासुनी होती रहती थी। इसके पूर्व में  कई बार विवाहिता ने आत्महत्या की कोशिश की थी। मृतक का एक पुत्र भी है। मायके वाले भी रोते बिलखते पहुंच कर लड़की को आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाएं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का कार चल रहा है। एस ओ जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा