सप्लाई की पानी में आ रहा काला बालू, एक महीने से पानी की समस्या से परेशान है लोग, नहीं हो रही सुनवाई



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सिकरौल वॉर्ड के डिढोरी महाल स्थित मस्जिद वाली गली के लोग सप्लाई के पानी में काला बालू और गंदगी आने से त्रस्त हैं। यह समस्या तकरीबन एक महीने से बनी हुई है। यही नहीं, गंदगी के कारण कई लोगों के मोटर पम्प भी खराब हो चुके हैं। जिनके यहां सबमसिर्बल है। वह गली के लोगों को शुद्ध पानी दे रहे हैं। गर्मी की शुरूआत होते ही स्थिति और भी विकराल हो चली है। मजे की बात यह है कि इस गली के आसपास बड़े-बड़े अफसरों के कार्यालय हैं।
बता दें, जिला मुख्यालय के पास और सर्किट हाउस के ठीक पीछे स्थित इस मोहल्ले के लोगों ने बताया कि समस्या के बाबत कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत की गई लेकिन लॉकडाउन और कर्मचारी न होने का बहाना कर दिया गया। गली के लोग पानी छानकर घर के कामों को पूरा कर रहे हैं। पीने के लिए पड़ोसियों से सबमसिर्बल का पानी मांग रहे हैं या आरओ मशीन का पेयजल खरीद रहे हैं। 
खलील अहमद, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश, दिनेश श्रीवास्तव, जहांगीर, विनीत श्रीवास्तव, अनवार खान, शकील अहमद राजेश श्रीवस्तव सहित आदि लोगों ने सम्बंधित लोगों से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेयजल की समस्या का जल्द निवारण करने की मांग की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार