सपा विधायक के बाद भाई और 13 माह की पोती भी कोरोना संक्रमित, 16 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज /जौनपुर। शाहगंज से सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद महामारी ने परिवार को भी चपेट में ले लिया है। गुरुवार को भाई एडवोकेट संजय यादव व 13 माह की पोती सिद्धि की पॉजीटिव मिल हैं। फिलहाल सभी का इलाज लखनऊ स्थित केजीएमसी में चल रहा है। 
बताते चलें मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया था। गुरुवार को आये रिपोर्ट में भाई एडवोकेट संजय यादव व 13 माह की पोती सिद्धि पुत्री डा. सिद्धार्थ यादव की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गया। वहीं पक्खनपुर गांव स्थित आवास से कुल 16 लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार हैं। बुधवार को पूरे परिवार की जांच की गयी थी। इस बाबत विधायक के भाई व सोधी ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने खबर की पुष्टि की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा