संगम नगरी में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, इन-इन जगहों पर मिले पांच नये कोरोना संक्रमित



जनसंदेश न्यूजद्व
प्रयागराज। जिले में अब वैश्विक महामारी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। ज्यादातर कोरोना संक्रमित वही लोग हो रहे हैं, जो अन्य जगहों से प्रयागराज में आ रहे हैं। शुक्रवार को 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
विगत दो-तीन दिनों के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रयागराज वासियों के लिए यह चिंता का विषय है। 5 संक्रमित मरीजों में 2 लोग विनायक ले ग्रांड अपार्टमेंट सिविल लाइन्स स्थित एक ही परिवार के हैं। जिनमें से 58 वर्षीय व्यक्ति व दूसरी 28 वर्षीय महिला है। इन दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसके अलावा मुकुंदपुर कटरा होलागढ़ 46 वर्षीय व्यक्ति हैं। ये 24 मई को मुंबई से परिवार सहित आए हैं और सीने में दर्द की शिकायत पर 14 जून को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में एडमिट थे। इसी कड़ी में एमआईजी एडीए नैनी के रहने रहने वाली 28 वर्षीय महिला व हटिया बहादुरगंज निवासी 72 वर्षीय वृध्दा जो कालरा नर्सिंग होम में ट्यूमर की सर्जरी हेतु भर्ती हुई थी। इनकी भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार