संगम नगरी में कोरोना के आठ नये संक्रमित मिलने से प्रशासन परेशान, संख्या बढ़कर हुई 113
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। संगम नगरी में कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें पहला प्रयागराज जनपद के उगापुर, प्रतापुर का 14 वर्षीय किशोर है। वहीं दूसरा प्रयागराज के हरवारा धूमनगंज का 32 वर्षीय युवक और तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज प्रयागराज के आवास विकास कालोनी झूंसी का 25 वर्षीय युवक तथा 5 मरीज प्रयागराज शहर के ही है।
बता दें कि यह सभी लोग बाहर से आए हुए हैं। ज्ञात हो कि प्रयागराज में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बुधवार को भी यहां पर 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। प्रयागराज में हर रोज बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। उन सभी लोगों को सोचना चाहिए कि वह देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रयागराज में आ रहे हैं तो अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर चेकअप करवा करके सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।