संगम नगरी में जीआरपी के 10 जवानों समेत 14 नये कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिले में सोमवार को कोरोना ने अपने पांव पसारते हुए पिछले प्रतिदिन की अपेक्षा सोमवार को 14 संक्रमित मरीज मिले। जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच हुआ है। वहीं दूसरी तरफ स्वरूप रानी अस्पताल में एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसमें 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। 14 मरीजों में 10 जीआरपी प्रयागराज के जवान हैं, जो पहले 3 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे। 
इसके साथ ही रेलवे कॉलोनी सूबेदारगंज प्रयागराज से 38 वर्षीय पुरुष, रामानंद नगर अल्लापुर से 31 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन गेट नंबर 7 प्रयागराज से 22 वर्षीय, और कालिंदीपुरम क्वारंटाइन सेंटर के 36 वर्षीय सिक्योरिटी स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो कि कल भी प्रयागराज स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ के परिवार के 6 लोगों सहित कुल 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 10 जीआरपी के जवान है। इसके साथ ही एक व्यक्ति 156 ए, रेलवे कॉलोनी, सूबेदारगंज, पुलिस लाइन गेट नंबर 7, कालिंदीपुरम के चार मरीजों को स्वरुपरानी में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार