समझाकर लौटी थी पुलिस, जाने के बाद हुआ विवाद, गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की मौत 



जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूं/जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गौहर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौहर गांव में गुरुवार की शाम नंदलाल गौतम 55 वर्ष अपने पुत्र वीरेंद्र गौतम 30 वर्ष के साथ मकान के आगे लगा टीन का पत्रा पानी से बचाव के लिए ठीक कर रहे थे। इसी बीच उनके पट्टीदार प्रसिद्धि गौतम और बेटा मूलचंद गौतम आकर काम रोकने लगे। 
काम न रुकने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हल्का पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को प्रसिद्धि ने मुकदमे के कागजात दिखाये। पुलिस ने जमीन के स्टे की बात कहकर नंदलाल को कोतवाली आने की बात कहकर मौके से चली आई। पुलिस के जाते ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच मारपीट हो गई। जिसमें नंदलाल के सर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार