रहस्यमय परिस्थितियों में कार में पड़ा मिला स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर का शव


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्पेशल सेल के एक इंस्पेक्टर का शव उसके ही वाहन में पड़ा मिला। दिल्ली के रामपुरा इलाके में एक कार में मृत मिले इंस्पेक्टर की सूचना पर सनसनी मच गई। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस उनको लेकर हॉस्पिटल पहुंची। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह रहस्य बना हुआ है।  
शनिवार की पुलिस को शाम 4.20 बजे पुलिस को केशवपुरम के रामपुरा मेन रोड पर खड़ी एक कार में एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया गया। 
उनकी पहचान विशाल खानवलकर के रूप में हुई। जो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में इंस्पेक्टर है। 1998 बैच के अधिकारी 45 वर्षीय इंस्पेक्टर विशाल खानवलकर की मौत किन परिस्थितियों में हुई। यह रहस्य बना हुआ है। उनका शव कार में ड्राइवर सीट पर बरामद हुआ है। पुलिस ने कहा कि खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो