रामलला के दरबार में पहुंचे सीएम योगी, दर्शन-पूजन कर झुकाया शीश, मंदिर निर्माण का लिया जायजा


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन पूजन करने के पश्चात् मंडत नृत्यगोपालदास से भी मुलाकात की। इसके पश्चात् श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। श्रीराम जन्म भूमि न्यास के महासचिव चंपत राय ने मुख्यमंत्री योगी को दी राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
रविवार दोपहर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने गैर कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लेते हुए मरीजों से हालचाल पूछा।  वहीं सर्किट हाउस में जनपद के पांचों विधायकों, सांसद व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। अयोध्या के विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंच कर बजरंगबली की आराधना की। हनुमान जी आरती की। यहां से योगी सीधे रामलला का दर्शन करने आ गए। रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद योगी राम मंदिर निर्माण की तैयारियां का जायजा लिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा