राज्यमंत्री के आने की आहट से सतर्क हुआ प्रशासनिक अमला, कार्यों में तेजी, फाइलें दुरूस्त!
उपायुक्त मनरेगा ने कार्याे का किया निरीक्षण
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के जिले में संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। जहां गांवों में जाकर मनरेगा कार्यों के स्थलीय निरिक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त मनरेगा व प्रभारी बीडीओ धर्मजीत सिंह ने क्षेत्र के लटांव, बड़गांवा, करनौल और भष्करपुर गांव में मनरेगा से चल रहे मनरेगा कार्यों का निरिक्षण किया।
इस दौरान कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी मजदूरों को काम दिया जाय। वहीं कार्य स्थल पर ही मस्टर रोल भरने को निर्देशित किया। भष्करपुर गांव में चकरोड़ निर्माण, लटांव में कर्मनाशा नदी के किनारे मेड़बंदी, करनौल गांव में चकरोड़ निर्माण, नहर की पटरी, तालाब खुदाई और चन्द्रावती नाले का मेड़ निर्माण और बड़गांवा गांव में खेत समतलीकरण के कार्यों का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने और मानक का ध्यान रखने को कहा। गांव में जो भी महत्वपूर्ण कार्य है। उनको बरसात से पहले सम्पन्न करा लें।
इस दौरान शिवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान अरविन्द मिश्र, मुनि राज यादव, गुलफाम अहमद मिक्कू, ग्राम रोजगार सेवक प्रहलाद उपाध्याय, संजय कुमार, रजनीश कुमार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।