पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट, सात घायल 

सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के हाथी डीह गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कुल सात लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह और रामप्यारे सिंह के बीच पुराना विवाद है। मंगलवार को दिलीप सिंह हैंड पंप का पानी लेकर खडंजा रोड पर स्नान कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। आरोप है कि रामप्यारे सिंह गुट दिलीप सिंह के घर पहुंचकर मारपीट करने लगा। इस दौरान दूसरा पक्ष भी हमलावर हो गया। अरविंद सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, दिलीप सिंह ,प्रेमलता देवी,प्रिंस कुमार सिंह, अनंतु सिंह ,गौरव सिंह ,हिमांशु को चोट आयी। घायलों को पीएचसी लाया गया। 
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा