प्रोफेसर के चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पायेंगे अपराधी, आपरेशन सील के नाम से बना नया चक्रव्यूह
एसपी क्राइम के हाथ में होगी कमान
जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों द्वारा सकुशल अपने सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच जाना और पुलिस का हाथ खाली रहना अब मुमकिन नहीं, पूरी तरह से नामुमकिन होगा। साइवर क्राइम स्पेशलिस्ट के नाम से मसहूर प्रो.त्रिवेणी सिंह द्वारा एक ऐसी व्यूह रचना की गयी है, जिसे तोड़ पाना अब अपराधियों के लिए नामुमकिन होगा।
किसी भी घटना के बाद दस मिनट के अंदर अपने-अपने प्वाइंट पर पहुंच कर पुलिस की जांबाज टीम जनपद के अंदर से लेकर बाहर तक के सभी प्वाइंटों को सील कर देगी। जिससे अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भाग नहीं सकेगा। इसकी कमान एसपी ट्रैफिक नवागत एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल के हाथों में होगी। जनपद के कुल 26 थानों के फोर ह्वीलर वाहन, सेकेण्ड मोबाइल, कोबरा मोबाइल टीम, पीआरबी की मोटर साइकिलें 28 मोटर साइकिल टीम, 110 गाड़ियां जिसमें चार पुलिसकर्मी साजोसाज से सुरक्षित अत्याधुनिक असलहे से लैस चंद मिनटों के अंदर बार्डर को सील कर देंगे।
जनपद में कुल 101 ऐसे प्वाइंट बनाये गये हैं, जो अपराधियों के लिए सुरक्षित माने जाते थे। जनपद के बार्डर से लेकर लिंक रोड इसमें शामिल हैं। घटना के बाद जैसे ही कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी आपरेशन सील में लगी पुलिस टीम तुरंत ऐक्टिव होकर अपने निर्धारित प्वांइट को सील कर देगी। आपरेशन सील में कार्यवाही करने में मात्र दस मिनट के अंदर हर प्वाइंट सील हो जायेगा और अपराधी जनपद के बाहर या जनपद के अंदर घटना को अंजाम देने के बाद उसे अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंचने से पहले टीम दबोच लेगी।