प्रेमी की हत्या में मुकदमा दर्ज होने से तनाव में आई प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने प्रेमी की हत्या का आरोप लगने पर तनाव में आकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सूचना के मुताबिक बीते 16 जून को अकबरपुर कोतवाली के रनियां के निवासी संतोष कुमार (25) की राजपुर में हत्या कर दी गई थी। प्रेम संबंधों के शक में हुई हत्या के बाद उसका शव कुएं में फेंक दिया गया था। संतोष के भाई इंरद्रजीत ने इस संबंध में संतोष के दोस्त रूचि सहित उसके चचेरे मामा, उसके भाई व एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था और आरोप लगाया था कि रूचि के जरिए भाई को सुनियोजित ढंग से बुलवाकर उसकी हत्या कर दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने रविवार को छानबीन के लिए रूचि के गांव गई थी। जिसके बाद से ही वह परेशान हो गई और मुकदमा दर्ज होने से तनाव में आ गई थी। सोमवार सुबह घर के अंदर कमरे में उसने छत के कुंडे़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिवार वालों को लगी तो हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सीओ रसूलाबाद रामशरण सिंह, शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की। शिवली कोतवाल ने भी आशंका जताई कि युवती ने संभवतः मुकदमा दर्ज होने से तनाव में आकर रुचि ने आत्महत्या की है।