प्राथमिक विद्यालय की खिड़की से लटकती मिली युवक की लाश, गांव में सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
देवकली/गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के  रसूलपुर पचरासी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के खिङकी से लटका एक युवक का शव मिला। मृतक का शव जमीन से मात्र तीन फीट की ऊँचाई पर था।  घटना की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।  उपस्थित लोगों से पूछताछ कर छानबीन में जुट हुई हैं। 







अभीजीत चौहान 22 वर्ष पुत्र सुदर्शन चौहान बनारस मे रहकर पढाई का कार्य करता था। लॉकडाउन के चलते घर पर रह रहा था। रविवार की सुबह उसका  शव रसूलपुर पचरासी स्थित स्कूल के खिड़की से लटका शव  मिला।  खिङकी मे गमछे के  फंदे मे लटके मिले शव की  जमीन से  उचांई मात्र ढाई से तीन फीट है। देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई हो।  जमीन पर बैठे युवक के गले मे फंदा था।


इस घटना की जानकारी सुबह हुई जब गांव के लोग उधर से गुजर रहे थे। इसकी सूचना परिवार वालो को  दी। इस सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह,एस आई बलवंत यादव व बलवान सिह दल बल के साथ पहुंच कर फोरेसिंक टीम को बुलाकर खुलासा करने मे जुट हुए हैै। नंदगंज पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी हैै। हालांकि परिवार वालों का मानना हैै कि अन्यत्र हत्या करकेे स्कूल में ले जाकर आत्महत्या का रुप दिया गया हैैै। फिलहाल जो भी हो जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। वहीं हत्या को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा जारी हैै। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा हो जाएगा।


 




 


 



 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार