पिता के साथ जा रहे मासूम को छीनकर भागने लगे बदमाश, ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ा


अपहरणकर्ता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज

जनसंदेश न्यूज 
सुहवल/गाजीपुर। थाना पुलिस में बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे उस वक्त हडकंप मच गया। जब चार वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला सामने आया। 
थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गाँव में डेरे से पिता चंदन यादव के साथ चार वर्षीय मासूम अनुज कुमार घर जा रहा था। उसी समय अचानक पीछे से सुहवल की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार अपहरणकर्त्ता ने पिता को धक्का दे मासूम को अपने साथ लेकर ढ़ढनी की तरफ तेजी से भागने लगा। यह देख हतप्रभ ग्रामीण शोर मचाने लगे। साथ ही कुछ लोग बाइक से पीछा करने लगे। 
अपहर्ता ने अपने को पकडे़ जाने के डर से मासूम को सड़क किनारे फेंक बाइक छोड़ पगडंडी के सहारे भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंच अपहर्ता को थाने लाई। मासूम के पिता चंदन यादव ने अपहरण के मामले में बाइक सवार युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने देर रात्रि को मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। 
पुलिस ने गुरूवार को मासूम के मेडिकल मुआयना के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं पकडे़ गये अपहर्ता से पुलिस ने कड़ी पूछताछ करने के बाद अपना नाम पता राजा पुत्र घूरे निवासी मलसा थाना सुहवल बताया। परिजनों के मुताबिक चंदन यादव मुंबई में एक फैक्ट्री में आपरेटर का काम करता है, जो अभी हाल ही में जारी लॉकडाउन के कारण अपने गांव वापस आ गया। 



 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो