पिता के कहने पर युवक ने कर ली पुतले से शादी, आखिर क्यों हुआ ऐसा? पढ़े पूरी खबर


अनोखी शादी बनी कौतूहल का विषय लगी रही तमाशबीनों की भीड़

जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। मंगलवार को घूरपुर के एक गांव में एक 32 वर्षीय युवक ने की पूरी रस्मो रिवाज के साथ लकड़ी के पुतले से शादी रचाई। अपनी तरह की यह अनोखी शादी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मनकवार के भैदपुर गांव निवासी बुजुर्ग शिवमोहन के नौ लड़के हैं। सबसे छोटे लड़के पंचराज कि इस वर्ष की उम्र 32 वर्ष है। पंचराज के बाकी सभी भाइयों की शादी हो चुकी है। सब के लड़के बच्चे हैं, लेकिन कुछ कारणों से पंचराज की शादी नहीं हो पाई थी। 
लगभग 90 वर्ष पार कर चुके शिवमोहन की इच्छा थी कि उसके जीते जी उसके छोटे बेटे की भी शादी हो जाए, इसके लिए परिवार के लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुरोहित से राय लेकर बेटे की शादी पुतले से कराने का निश्चय किया। पहले तो पंचराज ने इसका विरोध किया, लेकिन पिता का मान रखने के लिए पुतले से शादी की हामी भर दी। शुभ मुहूर्त निकलवाया गया और मंगलवार को पूरे रस्मो रिवाज के साथ धूमधाम से पंचराज की पुतले से शादी कर दी गई। इस अवसर पर भोज भी आयोजित किया गया। अपनी तरह की यह अनोखी शादी क्षेत्र में लोगों में चर्चा का विषय बनी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार