फौजी के घर में घुसे चोरों ने 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, सारी कारतूत तीसरी आंख में कैद


चोरों का करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद


पुलिस सीसी फूटेज के जरिये चोरों को शिनाख्त करने में जुटी


दोनों चोर कैमरे में कच्छा बनियान में दिखे

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के महाराबन्धा पिजड़ा गांव में एक फौजी के घर चोरों ने बड़े ही आसानी से मंगलवार की बीती रात को घर के पिछले रास्ते से अंदर घूसे और कमरे का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे लाखों के सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब सो कर उठे परिजनों ने घर के अंदर बिखरे पड़े समानों देख उनके होश उड़ गये और इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया। चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोरों के पूरे कारनामें को देख उनके भी होश उड़ गये। हालांकि परिजनों के तहरीर पर पुलिस सीसी फूटेज के जरिये चोरों को शिनाख्त करने में जुटी हुई है। 



जानकारी के अनुसार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के महाराबन्धा पिजड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र लल्लन सिंह आसाम गुहाटी के निसामारी में आर्मी में तैनात है। पिछले दो जून को ही अपने गांव से ड्यूटी करने आसाम चले गये और उनका परिवार गांव में ही रह थे। परिवार रोज की भांति भोजन कर दरवाजा बंद कर सोने के लिये चला गया। लेकिन मंगलवार की बीती रात को हौसला बुलंद चोरों ने घर के पिछले रास्ते से अंदर घुसे और एक-एक कर कमरे को खंगाला, जिसमें रखे सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर बड़े ही आसानी से निकल गये। इन चोरों का पूरा करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। कैद हुए दोनों चोरों का पोशाक कच्छा और बनियान पर दिखे। चोरों द्वारा चोरी किये गये सामानों में हार एक से सेट, चार जोड़ी चूड़ी, पांच जोड़ी कान की बाली, चार अंगूठी लेडीज, मंगल सूत्र एक, नाक की कील चार जोड़ी, चांदी का सिंहोरा, एक अंगूठी जेन्स इत्यादि गहनो पर हाथ साफ किया है। गहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। परिजनों ने चोरी होने की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो चोरों के पूरे कारनामें को देख उनके भी होश उड़ गए। हालांकि परिजनों के तहरीर पर पुलिस चोरों को शिनाख्त करने में जुटी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार