पीएम केयर फंड में 12 लाख 90 हजार का दान, कर्मचारियों ने जुटाई धनराशि सीएम को किया भेंट



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। 25 जून को सेंट्रल एकेडमी संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर संगम मिश्रा एवं संस्थान समूह के प्रशासकों, शिक्षकों द्वारा एकत्रित कोविड-19 के विरुद्ध केंद्र सरकार की लड़ाई में भागीदारी करते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में 12 लाख 90 हजार 353 रुपए की सहायता राशि भेंट किया। 
संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर संगम मिश्रा के निर्देश पर सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर जोन के निदेशक श्रींजय मिश्रा एवं लखनऊ जून के निदेशक हरीश पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उक्त राशि का चेक उनके कार्यालय में प्रदान किया। मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख की धनराशि दोनों राज्य सरकारों उत्तर प्रदेश राजस्थान को पहले भी दिया जा चुका है।
कोविड-19 के विरुद्ध मुख्यमंत्री द्वारा अत्यंत सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई। सेंट्रल एकेडमी संस्थान प्रयागराज झूसी के निदेशक सुरेश कुमार तिवारी ने जनसंदेश टाइम्स को बताया कि समूह द्वारा सदैव प्रांतीय राष्ट्रीय आपदाओं में आर्थिक सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी सदैव करता रहेगा। सेंट्रल एकेडमी की ओर से इस वैश्विक महामारी में किए गए सहयोग की चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार