पीएम आवास के नाम पर मजदूर महिला से हजारों की ठगी, कर्जा लेकर दिया पैसा अब सदमे में है परिवार
ब्याज पर कर्ज लेकर दिए थे रुपए ठगी की जानकारी पर परिवार परेशान
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। क्षेत्र की एक मजदूर महिला को सरकारी कॉलोनी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 18 हजार रुपए ठग लिया। अपने साथ हुई ठगी से मजदूर परिवार सदमे में है।
क्षेत्र के बोंगी गांव निवासी रीता देवी और उसके पति तीरथ लाल मेहनत मजदूरी कर अपना और बच्चों का भरण पोषण करते हैं। गुरुवार को महिला के मोबाइल पर फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि आपकी कॉलोनी आ गई है, जमानत के लिए 3500 जमा कर दें, तो आपके खाते में दो लाख रुपया आ जाएगा। फोन करने वाले ने महिला को एक खाता नंबर दिया और कहा कि पैसे तुरंत जमा कर दे।
ठग के झांसे में आकर महिला ने समूह की बचत से उधार लेकर खाते में पैसा जमा करा दिया। पैसा जमा होने के एक घंटे बाद दोबारा उसी नम्बर से फोन आया कि अब 6500 और जमा करो नहीं तो पैसा नहीं आएगा। इस तरह करके महिला से ठग ने एक ही दिन में 18000 जमा कराएं।
पैसा जमा करने के बाद महिला इंतजार करती रही जब शाम तक पैसा नहीं आया तो परेशान महिला ग्राम प्रधान सानिफ अहमद के पास जाकर सारी बात बतायी। ग्राम प्रधान ने उस नंबर पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी तरफ महंगी ब्याज पर कर्ज लेकर पैसा जमा करने से पूरा भुक्त भोगी परिवार सदमे में है। रीता देवी का तो रो-रो कर बुरा हाल है।