पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग से युवती जख्मी, सहमे ग्रामीण, चार अन्य घायल


लाठी डंडे से हमले में दोनों पक्षों से चार घायल, दो की हालत गंभीर

जनसंदेश न्यूज 
नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के नसीरपुर (माउपारा) गांव में सोमवार की सुबह सात बजे दो पट्टीदारों के बीच पुरानी जमीन के विवाद को लेकर लाठी-डंडे और गोली चली। जिसमें गोली लगने से हीरालाल यादव की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि लाठी-डंडे से अन्य चार लोग जख्मी हुए हैं। सभी को उपचार के लिए न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमे जिला अस्पताल से दो की गंभीर हालत देखते हए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय थाने के नसीरपुर देवकली गांव में हीरालाल और शिवनाथ के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। दो दिन पहले भी दोनों पट्टीदारों में झगड़ा हुआ था। जिसमें पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया था। सोमवार को सुबह सात बजे शिवनाथ के दोनों पुत्र राजेन्द्र और राजेश ने हीरालाल यादव के मकान पर गए और हीरालाल को मारने के लिए दौड़ाये। वही घर के अंदर हीरालाल की पुत्री पिता को बचाने के लिए सामने आई तब तक शिवनाथ के पुत्र ने कट्टे से फायर कर दिया। जिससे हीरालाल की पुत्री बबली 17 वर्ष के पेट में जा लगी। उसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे और असलहा लेकर आमने-सामने हो गए। 
इस बीच जमकर हुई मारपीट के दौरान चली गोली में हीरा लाल यादव की पुत्री बबली 17, हीरालाल यादव (42) तथा शिवनाथ यादव (65) और उनके दोनों पुत्र राजेंद्र यादव (36), राजेश यादव (34) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी का नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि राजेन्द्र और राजेश की हालत खराब होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर खूनी संघर्ष के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। इस मामले में हीरालाल यादव ने तीन के खिलाफ और मंजू देवी पत्नी शिवपूजन ने छह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार