पत्नी-पति के बीच के विवाद को मां भी नहीं सुलझा पाई, विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान 


दो दिन पूर्व ही विवाहिता की मां ने दोनों को था समझाया

जनसंदेश न्यूज़
लालापुर/प्रयागराज। लालापुर के मंदुरी गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
लालापुर के मंदुरी गांव निवासी मटरू भारतीय मजदूरी करके अपनी पत्नी रेनू भारतीय 30 व एक बेटे व दो बेटियों के साथ रहता था। बताया जाता है इधर कई दिनों से मटरू और उसकी पत्नी रेनू के बीच विवाद होता रहता था। जिसे लेकर वह अपने मायके चली गई थी। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व अपनी मां को लेकर घर आई और पति पत्नी के बीच सामंजस्य बनाकर मां वापस लौट गई। बुधवार के दिन जब पति काम करने चला गया तो पत्नी रेनू फांसी का फंदा बना उसमे झूल गई। जब शाम को पति मटरू घर पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा