पति को नौकरी से बर्खास्त किये जाने की धमकी देकर आईएएस अधिकारी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मुख्यमंत्री ने किया निलंबित
सीएम ने निलंबित कर दिये जांच के आदेश
जनसंदेश न्यूज़
छत्तीसगढ़। महिला को धमका कर दुष्कर्म किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गुरूवार को एक आईएएस (IAS) अधिकारी को निलंबित कर दिया। सीएम ने इस संबंध में संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने उनके पति को नौकरी से बर्खास्त किये जाने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। महिला ने साक्ष्य के तौर पर अधिकारी द्वार भेजे गये अश्लील मैसेज की स्क्रीन शॉट्स पुलिस को सौंपे है। महिला के आरोप पर आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बताया कि महिला ने जांजगीर चांपा जिले की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के सामने उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया था।
महिला का आरोप है कि पिछले महीने की 15 तारीख को जनक प्रसाद पाठक ने महिला के पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर कलेक्ट्रेट परिसर में उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला का पति सरकारी विभाग में है। अधिकारियों ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि पाठक ने उसके मोबाइल में अश्लील मैसेज भी भेजे हैं। महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को दिए हैं।