पंखे से लटकती मिली जिम ट्रेनर की लाश, किराये का मकान लेकर रहती थी बनारस



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुरी कॉलोनी सुसुवाही में किराए पर रहने वाली जिम ट्रेनर पूजा सिंह 29 ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने आवाज दिया तो जवाब नहीं मिला ऊपर जाकर खिड़की से देखा तो पूजा का शव पंखे से लटका था। ये देखते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
पूजा मूलतः मुजफ्फरपुर बिहार की निवासी है। वर्तमान में विश्वनाथपूरी कालोनी सुसुवाही गोपाल दास पाण्डेय के मकान में किराए पर रहती थी। वही पुलिस ने पूजा के पिता निरंजन सिंह को सूचना दी गई है। परिजन दोपहर तक आने पर ही पता चलेगा कि कहीं परिवार के किसी सदस्य से तो नहीं विवाद हुआ था। जिसके चलते पूजा को यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को रस्सी के सहारे पंखे पर लटके शव को उतरकर मर्चरी में रखवाया है, ताकि परिजन आ जाये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा