पंखे का प्लग लगाने गई गर्भवती महिला का करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम 


पुलिस को बिना सूचना किये ही शव कर दिया दाह संस्कार

जनसंदेश न्यूज 
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम बिजली बोर्ड में पंखा का प्लंग लगाते समय करंट की संपर्क में आ जाने से गर्भवती कुसुम देवी (26) पत्नी सतीश विश्वकर्मा उर्फ टिंकू की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने   चोचकपुर घाट पर गंगा में दाहसंस्कार कर दिया गया। 
कुसुम देवी बिजली आने पर ऊपरी कमरे में जाकर बिजली बोर्ड में पंखा का प्लग लगा रही थी कि हाथ किसी तार के संपर्क में आ गया। फलस्वरुप उसी जगह गिर पड़ी और मृत्यु हो गयी। कुछ देर बाद कोई आवाज न होने पर उसकी सांस ऊपर जाकर देखी तो कुसुम जमीन पर गिरी पड़ी है। शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जाकर देखे की महिला की मौत हो चुकी है। 
नंदगंज बाजार में एक मेडिकल स्टोर संचालक सतीश विश्वकर्मा को सूचना दी गई। मृतक कुसुम के मायके जंगीपुर भी सूचना देकर सभी लोगों के आने पर चोचकपुर में गंगा में दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक कुसुम सात-आठ माह की गर्भवती थी। तथा उसको चार वर्ष की पुत्री साक्षी है। इस दर्दनाक मौत पर परिवार वालों के साथ आसपास के सभी लोगों की आंखे नम थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा