पानी निकासी विवाद को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, थाने में पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष भिड़े


जनसंदेश न्यूज 
सुजानगंज/जौनपुर। थाना क्षेत्र के नेवरहा गांव में बुधवार की देर रात बरसात के पानी को लेकर हुई मारपीट में एक अधेड़ को इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में भर्ती कराया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के नेवरहा गांव निवासी रामआसरे पांडेय (65) के दरवाजे पर बुधवार को हुई बारिश का पानी लग गया था। पड़ोसियों द्वारा जल निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने से पानी नहीं निकल पा रहा था। देर रात रामआसरे अवरोध हटाने लगे, जिसे लेकर पड़ोसियों से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला बोल उनकी जमकर पिटाई कर दी। 
चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद बड़ा बेटा ओमप्रकाश (35) और छोटी बहू नंदिनी (28) पत्नी प्रेमप्रकाश बचाव में आई तो हमलावरों ने उनको भी पीट पीट कर घायल कर दिया। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पाकर पीआरवी-112 की टीम मौके पर पहुंच आनन फानन में गम्भीर रूप से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में भर्ती कराया। जहां रामआसरे की हालत गम्भीर देख वहाँ के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। 
राम आसरे की हालत गंभीर देख परिजन उपचार हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।  जैसे ही मुंगराबादशाहपुर पहुंचे कि राम आसरे की सांस टूटती देख शंकावस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर ले पहुंचे। जहां उन्हें देखते ही चिकित्सा अधिकारी डा. राम विजय सिंह ने मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन राम आसरे के शव को लेकर सुजानगंज थाना पहुंच गए। सुजानगंज थाने पर शव के साथ भारी संख्या में लोगों को देख किसी अनहोनी घटना होने की आंशका में पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। सुजानगंज पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई। 
घटना की सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक बदलापुर महेन्द्र सिंह देव भी मौके पर पहुंच जानकारी हासिल की। मृतक के पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु लिखित तहरीर थानाध्यक्ष सुजानगंज अजय सिंह दे दी है। बताया जाता है कि पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर महेन्द्र सिंह देव के सामने ही सुजानगंज थाने पर दोनों पक्षो के समर्थक आमने-सामने हो हाथापाई करने लगे। जिस पर पुलिस ने अथक प्रयास करने पर काबू पाया तथा लगभग एक दर्जन लोगों को दबोच कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। थानाध्यक्ष सुजानगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा