नशामुक्ति को लेकर सरकार को दिया जाये श्वेत पत्र: प्रो. टीएन सिंह


काशीयाना फाउण्डेशन ने किया वेबिनार का आयोजन



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को काशियाना फॉउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा नशा के कारण युवाओं की कार्यक्षमता में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताते हुए नशामुक्त भारत की परिकल्पना को सामने रखा और युवाओं को नशा से दूर रहने का आवाह्न किया।
मुख्यअ अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टीएन सिंह ने कहा कि ऐसे वेबिनार अगर होते रहेंगे व सरकार को एक श्वेत पत्र दिया जाए तो निश्चित ही आने वाले समय में नशामुक्ति अभियान की सार्थकता सिध्द होगी। उन्होंने कहा कि नशा ना सिर्फ हमारे सामजिक जीवन को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से भी हमें कमजोर कर देती है, इसलिए युवाओं को नशा से दूरी बनाकर रखना चाहिए। 
डॉ कमलेश पांडे ने बताया कि जिस प्रकार आज युवाओं में इसका चलन है, उसे रोकना होगा और देश को नशामुक्त बनाने के लिये जनता से अपील करना होगा।’ 
डॉ समी अहमद जी (प्रोफेसर डेंटल विभाग सऊदी अरब, नशा व मुँह के कैंसर की वजह से आज पूरे देश ही नही अपितु पूरा विश्व इससे जूझ रहा है। नशा कोरोना से कहीं ज्यादा ख़तरनाक है।’ वहीं डॉ जगदीश घिक (मेडिकल ऑफिसर पोलैंड, नशे के प्रभाव पर अपना विषय रखा, उन्होंने सिर्फ भारत ही नही पॉलैंड भी इसके चपेटे में हैं। और ऐसे आयोजन युवाओं के बीच मे होते रहना चाहिए’
इसी प्रकार श्याम किशोर (एडिटर व एंकर लोकसभा टेलिविज़न) ने बताया कि जिस प्रकार से आज इस नशे को बंद करने में गुजरात व बिहार आगे बढ़ा है, उसी प्रकार से हमें पूरे देश को नशामुक्त करना होगा।’



महात्मा जानी ने बताया कि महात्मा गांधी जी का स्वप्न था अगर एक दिन के लिये उन्हें भारत का सर्वशक्तिमान बना दें तो वह देश में सारे मदिरालय को बंद कर देंगे बिना किसी मूवाज़ा दिए’।
आर. पी. जैसवार (कॉर्डिनेट डायरेक्टर होमी भाभा हॉस्पिटल,) ने कहा कि आज हम डेली अपने हॉस्पिटल में लोगों को मरते देख रहें हैं, वो जान की भीख मांगते है, डॉक्टरों से पर वो बेबस रहते हैं उनको बचा नही पाते, चुकी नशें की वजह से कैंसर ला इलाज हो चुका रहता है।’
डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि आज नशे की वजह से देश मे एक्सीडेंट ज्यादा हो रहें है, जिसके कारण लोग दिव्यांग बनते जा रहें हैं, और अगर इस पर रोक नही लगी तो निसंदेह भारत विश्वगुरु बनने के सपने को साकार नही कर पायेगा।’
डॉ सुनील मिश्र ने बताया कि नशे की वजह से आज पूरा समाज परेशान हैं। ऐसा कोई परिवार नही जो इससे अछूता हो आज हम सबको चेतना होगा नही तो वो दिन दूर नहीं जब हमें इसके लिये अलग से आजादी की तरह लड़ाई लड़नी होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकांत महराज (मुख्य अर्चक, काशी विश्वनाथ मंदिर ) ने मंत्रोचार से किया। कार्यक्रम का संचालन काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने व धन्यवाद प्रशांत गुप्ता जी ने दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार