नकली तमंचे से कर रहा था लूट

ग्रामीणों ने पकड़ा, पीटा और किया पुलिस के हवाले 


मिर्जामुराद। नकली तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले को भुक्तभोगी ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया। 
स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरकला (मनकईया) गांव निवासी  आशीष पटेल सोमवार की रात लगभग 10 बजे शौच से वापस लौट रहा था। वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए आगे बढ़ रहा था कि ज्ञानपुर नहर से कुछ ही दूर पर बिना नंबर की बाइक से तीन युवकों ने उसे घेर लिया। पहले तो उससे एक गांव का नाम पूछा और फिर नकली तमंचा उसकी कनपटी पर सटा दिया। इस दौरान दो अन्य ने उससे जेब में रखे कुछ नकदी निकाल लिये। लेकिन पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और तीनो से भीड़ गया। तमंचा छिन लिया और जोर से आवाज लगाई। इस बीच ग्रामीणों की निगाह उस तरफ पड़ी और लाठी डंडा लेकर तीनों को दौड़ा लिया। भागने के दौरान दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़े वहीं एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपियों की पहचान सत्यम उपाध्याय निवासी दीपपुर रोहनिया व छोटू सिंह ग्राम धरोमहावन रोहनियां के रूप में हुई वहीं पूछताछ में पता चला कि भागे आरोपी का नाम मणि प्रजापति है। पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहंी मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार