नहीं ले रहे मुआवजा तो पैसा कोर्ट में होगा जमा: डीएम बनारस

डीएम कौशल राज ने एनएचएआई के निर्माण कार्यों व भूमि विवाद से उत्पन्न समस्याओं की ली जानकारी


निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई, सात ग्राम पंचायतों में दोबारा नापी


जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर डायवर्जन और सर्विस रोड के कार्य सात दिन में करनें होंगे पूर्ण


एनएच-2 पर बालू की अवैध मंडी के लोगों के विरुद्ध एनएच एक्ट में कार्रवाई के दिये निर्देश
विशोखर में फोर लेन हाइ-वे को सिक्स लेन में बदलने का वर्षों से लंबित कार्य जल्द होगा शुरु


एसडीएम सदर सुलझाएंगे रजवाड़ी, कैथी और उमरहां में मार्ग निर्माण के बाधित चल रहे कार्य



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर डायवर्जन और सर्विस रोड का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करना होगा। वहीं, ग्राम सभाओं में एनएचएआई के लिए उपलब्ध करायी गयी जमीनों का ब्योरा तलब किया गया है। निर्माण में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जो लोग जमीन के मुआवजे का पैसा नहीं ले रहे हैं, उनकी धनराशि कोर्ट में जमा कराएंगे। रिंग रोड फेज-2 के पैकेज-1 में शामिल सात ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की मांग पर वहां दोबारा नापी होगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कैंप कार्यालय में एनएचएआई के निर्माण कार्यों और संबंधित जमीनों के विवाद के चलते कार्य में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बुलायी गयी बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अफसरों से कहा कि सात दिन के भीतर सभी बाधाएं दूर कर मार्गों को चालू हालत में लाएं। महकमे के अधिकारियों ने बताया कि रजवाड़ी, कैथी और उमरहां में निर्माण कार्य में रुकावट के कारण कार्य बाधित है।
इस पर डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि मौके पर निर्माण कार्य आरंभ कराएं। यदि कोई कार्य में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुआवजे की धनराशि नहीं ले रहे हैं, उनका पैसा कोर्ट में जमा करा दिया जाय। रिंग रोड फेज-2 के पैकेज-1 में सात ग्राम पंचायतों के लोगों की मांग कर एसडीएम टीम लगाकर पुनरू नाप-जोख करा लें।
अफसरों ने बताया कि एनएच-2 पर बालू की अवैध मंडी में ट्रकों को सड़क पर खड़ाकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य चल रहा है। फलस्वरूप हाइ-वे पर जाम की समस्या बनी रहती है। इस पर डीएम ने एनएच एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशोखर गांव में हाइ-वे पर फोरलेन फ्लाईओवर को सिक्स लेन में बदलने का कार्य कई साल से लंबित होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल यह कार्य शुरु कराने पर बल दिया।
डीएम ने कहा कि सभी आर्बिटेशन के मामलों की सुनवाई सोमवार से शुक्रवार तक पूर्ण कर तुरंत निस्तारण कराएं। मोहनसराय फ्लाईओवर का क्षतिग्रस्त रोड और रेलिंग की तत्काल मरम्मत हो। बैठक में एनएचआई प्रयागराज के अधिकारियों ने बताया कि ठठरा में सर्विस रोड निर्माण में स्थानीय ग्रामीण बाधा डाल रहे हैं। इस कारण मौके पर काम ठप है। इस पर श्री शर्मा ने एसडीएम राजातालाब को मौके पर जाकर मामले को सुलझाने के निर्देश दिये।
उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर किये गये डायवर्जन और सर्विस रोड का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने को कहा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए मुहैया करायी गयी ग्राम सभा के जमीनों का विवरण पेश करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृहद पौधरोपण कार्य एक जुलाई से आरंभ कराने के निर्देश देते हुए पांच दिनों में अभियान पूर्ण करने को कहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार