मुंबई में एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने लगाये गंभीर आरोप
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। टीवी सीरियलों की जानी-मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन मुकदमा दर्ज कराया गया है। यू ट्यूब सेंसेशन और बिग बॉस 13 फेम हिन्दुस्तानी भाऊ (असली नाम-विकास पाठक) ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में उन्होंने दोनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये है। हालांकि एकता कपूर या उनकी टीम की तरफ से अभी तक इस एफआईआर पर कोई जवाब नहीं आया है।
भाऊ का आरोप है कि एकता ने अपनी एक वेब सीरीज़ में भारतीय सेना का अपमान किया है। बकौल भाऊ, ‘एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में आर्मी के जवान की कहानी दिखाई है कि एक जवान ड्यूटी पर जाता है और उसकी पत्नी है किसी दूसरे आदमी (ब्वॉयफ्रेंड) के साथ सेक्स करती है। इस दौरान वो दूसरे आदमी को मिलिट्री ड्रेस पहनाती है और उसे फाड़ती है।
भाऊ ने इस सीन को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये निंदनीय है, ये हमारे जवानों का अपमान है। मुझसे अफसरों ने कहा कि वो इस पर कार्रवाई करेंगे अब देखते हैं कि आगे क्या होता है। भाऊ ने अपने वीडियो में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।