मुकर गये प्रेमी तो दो प्रेमिकाओं ने खाया जहर, तीसरी भाग निकली


तीन प्रेमिकाओं में दो ने खा लिया जहर, एक नहीं जुटा पाई हिम्मत


दो में से एक कि हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर

जनसंदेश न्यूज़


खेतासराय/जौनपुर। प्यार को अंजाम ना मिलता देख तीन प्रेमिकाओं ने कुछ ऐसा करने की ठानी, जो सोच भी नही सकते। जहां जब तीन प्रेमी अपने वादे से मुकरे तो उनकी प्रेमिकाओं ने जहर खाने का निर्णय ले लिया। हालांकि इस निर्णय पर दो ही टिक पाई, वहीं एक का हिम्मत जवाब दे गया। गंभीर हालत में दोनों को स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। गांव में इस घटना की खूब चर्चाएं हो रही है।
घटना बुधवार की रात्रि की क्षेत्र के एक गांव की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन दलित युवकों का स्वजातीय पड़ोस की रहने वाली तीन किशोरियों से लगभग दो साल से प्रेम सम्बन्ध था। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे प्रेम परवान चढ़ता गया। प्रेम इतना प्रगाढ़ हो गया कि तीनों किशोरियों ने प्रेमी से भगा ले जाने की बात कही। जिस पर कथित प्रेमीगण ने लॉकडाउन का हवाला देकर इन्हें न भागने की सलाह दिया। जिससे तीनों प्रेमिका ने विषाक्त खाकर दुनिया को अलविदा कहने को ठान ली। 
हालांकि इस निर्णय पर दो ही प्रेमिकाएं टिकी, जबकि एक जहर खाने का हिम्मत नहीं जुटा सकी और मौके से चल दी। जिन दो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, उन दोनों की हालत नाजुक होने लगी। इसकी जानकारी होने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गम्भीर देख उसे चिकित्सको ने जिला अस्पताल भेज दिया। उधर इनके प्रेमी को जब मामले की जानकारी हुई तो घर से फरार हो गए, फिलहाल इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार