‘मुकदमा चाटने’ के चक्कर में नप गए दरोगा जी! ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। मरदह थाना में तैनात दरोगा इजहार खां को विपक्षी से मुकदमा खत्म करने के लिए घूस मांगना महंगा पड़ गया। पुलिस कप्तान डा. ओमप्रकाश सिंह ने जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
आपको बता दें, मरदह थाने में तैनात नायब दरोगा इजहार खां का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह से एक जमीन संबंधित मामले को रफा दफा करने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई। सोशल मीडिया में ऑडियो क्लिक तेजी से वायरल हुआ। जिसकी शिकायत बीजेपी नेता जंगीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी कुँवर रमेश सिंह पप्पू ने पुलिस कप्तान से किया था।
एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह मामला गंभीर देख दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। इधर एसपी की सख्त त्वरित कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल जिले में एक सप्ताह के अंदर पुलिस विभाग के अधिकारियों की बातचीत का कई ऑडियो वायरल हुआ है। जिस पर शिकायत के बाद एसपी ने लाइन हाजिर कर सख्त कार्रवाई किया है।
जमनियां कोतवाली के एसआई पर भी गिरी गाज
वहीं जमानियां कोतवाली में तैनात एस आई सुनील तिवारी का भी घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक से जेसीबी चलवाने के लिए 45 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। एसपी ने जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस विभाग में इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।