मोदी 2.0 के एक और योगी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को बताने घर-घर पहुंचे कैंट विधायक
पूर्व विधायक ने बूथ संख्या-65 और कैंट विधायक ने बूथ संख्या-66 में चलाया जनसम्पर्क अभियान
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल और प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा ने गुरुवार से बूथ स्तर पर परिवार सम्पर्क अभियान शुरू किया है। इसके तहत कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं पूर्व विधायक डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बूथ संख्या-65 व 66 में घर-घर जनसम्पर्क किया। इस दौरान जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक सौंपा।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार की दूसरी पारी के एक वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में राष्ट्रहित में कई फैसले लिए गए। इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के दिशा में भी काम शुरू किया गया। कम समय में ही केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन टैक्स (जीएसटी), धारा 370 की समाप्ति, मुस्लिम महिलाओं की तीन तलाक से मुक्ति, नागरिकता कानून संशोधन, अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के विवाद का निराकरण एवं भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन सहित देशहित में अनेक कार्य किये गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के किये गए कार्यों तथा कोरोना को लेकर जन-जागरण के लिए भाजपा ने बूथ स्तर पर परिवार सम्पर्क अभियान प्रारम्भ किया है। अभियान के प्रथम दिन पूर्व विधायक डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कैंट विधानसभा के बूथ संख्या-65 एवं कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बूथ संख्या-66 के बूथ अध्यक्ष द्वय विनय सिंह एवं अजीत के साथ घर-घर जनसम्पर्क किया। विनीत शर्मा ने भी जनसम्पर्क में सहयोग किया। इस दौरान नेताद्वय ने जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक सौंपा।