मोबाइल पर पॉजीटिव होने का मैसेज आते ही क्वांरटाइन सेंटर से फरार हुआ संक्रमित, ढूंढ़ने में प्रशासन के फूले हाथ-पांव


(DEMO PIC)
जनसंदेश न्यूज़
सेवराई/गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र स्थित शेल्टर हाउस चंद्रशेखर महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई से कोविड 19 का पॉजीटिव की रिपोर्ट का मैसेज मोबाइल पर आते ही क्वारंटीन किया गया युवक फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी शासन प्रशासन पूरी तो उसके हाथ-पांव फूलने लग।े संबंधित फरार व्यक्ति के घर तथा संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बावजूद भी गुरुवार को देर शाम तक कोई भी पता नहीं लग सका था। 
जानकारी के अनुसार रेवतीपुर निवासी एक युवक के मोबाइल पर बुधवार की शाम पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा में लगे गार्डों को चकमा देकर रात को ही फरार हो गया। गुरुवार की सुबह जब उपजिलाधिकारी सेवराई मौके पर पहुंचकर मरीज को इलाज के लिए भेजने गए तो क्वांरटाइन सेंटर से फरार था। मरीज के फरार होने की जानकारी होते शासन प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा। शासन द्वारा दिन भर मरीज के संभावित ठिकानों पर मरीज की तलाश किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 
अब सवाल यह उठता है कि पॉजीटिव मरीज कितने लोगों से मिला होगा और वायरस को फैलाया होगा। यह तो मरीज पकड़ने के बाद ही पता चल पाएगा। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सेवराई बिक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पॉजीटिव आने के तुरंत बाद उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंच जाता है, जिससे वो रात में ही प्लानिंग कर फरार हो गया। दिनभर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फरार मरीज मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार