‘मिलान’ ने जरूरतमंद परिवारों से मिलकर पहुंचाई मदद, 5000 किशोरियां फैला रही जागरूकता
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मिलान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में कोविड-19 आपातकालीन सहायता कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अपने जिला स्तरीय साथियों के सहयोग से लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को खोजवां और सुकुलपुरा में कुल 140 जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर साथी मानव सेवा केंद्र से संस्था प्रमुख जगत नारायण, अमरनाथ व साथी और मिलान की ओर एकता साहू, अंजलि व अन्य साथी उपस्थित रहे।
मिलान संस्था जिसका मुख्यालय दिल्ली में है जो पांच राज्यों में किशोरी बालिकाओं के साथ कार्य करती है। उत्तर प्रदेश में मिलान के साथ लगभग 5000 किशोरियां जुड़ कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में इसका कार्यक्रम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में मिलान के नेटवर्क मे 15 संस्थाएं साथ मे कार्य कर रही हैं। कोविड-19 के इस कठिन दौर में संस्था द्वारा इमरजेंसी सपोर्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत धनराशि और राशन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करता है और मिलान के नेटवर्क से जुड़ी संस्थाएं उसे वितरण में सहयोग देती है।