मऊ में 100 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब 14 दिनों तक और सील रहेगा यह इलाका



जनसंदेश न्यूज़
मऊ।  आज मऊ जनपद को प्राप्त 167 रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। लेकिन वाराणसी व आजमगढ़ में मऊ निवासी एक-एक व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए जाने से जनपद में संक्रमितों की संख्या पूरे एक सौ हो गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीशचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अब तक जनपद से 5072 नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 4244 रिपोर्ट प्राप्त हुई। उक्त प्राप्त रिपोर्टों में से 4153 लोग नेगेटिव हैं।
गौरतलब होगी आज जनपद को प्राप्त 167 रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए जबकि सहादतपुरा निवासी पूर्व से संक्रमित एक बच्ची के पिता वाराणसी बीएचयू में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। जो कुछ दिन पूर्व से इलाज के बाबत वही थे। इसी प्रकार प्यारेपुर दक्षिण टोला निवासी एक व्यक्ति जो पैर में फ्रैक्चर के चलते आजमगढ़ गए हुए थे उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से उन्हें स्-2 हॉस्पिटल चक्रपानपुर में भर्ती करा दिया गया। इस प्रकार जनपद को प्राप्त सभी नमूने तो नेगेटिव रहे लेकिन जनपद के ही दो अलग-अलग व्यक्तियों के वाराणसी आजमगढ़ में पाए जाने से अब तक के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 100 हो गई। हालांकि इनमें से 65 लोग इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल में 33 लोग एक्टिव संक्रमित मरीज हैं। जिनमें से 28 लोगों का मऊ में व तीन लोगों का जनपद से बाहर इलाज चल रहा है।
मऊ के हजरतगंज का हॉटस्पॉट अब से 14 दिन और बढ़ा
गौरतलब हो कि 5 दिन पूर्व मऊ के हजरतगंज कहे जाने वाले क्षेत्र सहादतपुरा के पॉस मार्केट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे बाजार में हॉटस्पॉट लगा दिया गया था। अली बिल्डिंग सहित सभी बाजार बंद कर दी गई। फिलहाल क्षेत्र के व्यापारी व नागरिक एक-एक दिन उंगलियों पर गिन कर बिता रहे थे कि कब 14 दिन बीते व बाजार खुले। लेकिन आज शनिवार को पुनः उक्त संक्रमित बच्ची के पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अब से उक्त इलाके के लोगों को पुनः बाजार खुलने के लिए 14 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अब हॉटस्पॉट का क्षेत्र ढाई सौ मीटर से बढ़ाकर 500 मीटर कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार