मनरेगा कार्य के दौरान हाजिरी को लेकर रोजगार सेविका और मजदूरों के बीच विवाद, 28 मजदूरों पर मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मनरेगा के तहत चल रहे काम में हाजरी लगाने को लेकर  विवाद रोजगार सेविका और मजदूरों के बीच विवाद गहरा गया। विवाद इतना  गहरा गया कि रोजगार सेविका को जान बचा कर अपने घर में भागना पड़ा। जहां उसके घर में घुसे दर्जनों मजदूरों ने लाठी-डंडा, फावडा से जमकर तोड़ाफोड़ किया। वहीं रोजगार सेविका के ऊपर फावडे से कातिलाना हमला करके लहूलुहान कर दिए। रोजगार सेविका ने मऊआइमा थाने में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बुआपुर में इन दिनों मनरेगा के तहत गांव में काम चल रहा है। बताया गया है कि मनरेगा के तहत चल रहे काम में हाजरी लगाने को लेकर आक्रोशित मजदूरों ने रोजगार सेविका नीलम पटेल पत्नी जंग बहादुर से सभी भिड गए। आरोप है कि नीलम पटेल जब जान बचा कर घर में घुस गई तो सभी एक राय होकर नीलम पटेल के घर में लाठी डंडा फावडा आदि लेकर घुस गए। आरोप है कि नीलम पटेल के घर का सामान तोड दिए तथा नीलम पटेल पर कातिलाना हमला कर के लहूलुहान कर दिए। तथा गालियां देते हुए जान से मार डालने की भी धमकी दिए। सूचना पर पुलिस पहुंच कर किसी तरह नीलम पटेल को अस्पताल पहुंचा दी। तथा पुलिस को देख कर सभी भाग गए। 
पुलिस ने नीलम पटेल की तहरीर पर कुलदीप, मंजीत, लल्लू, राज कुमार, सुभाष, अश्वनी कुमार, विनोद, बबन, महेश कुमार, उत्तम लाल, अजय कुमार, विनोद कुमार, राज कपूर,राज कुमार ,गुलाब चन्द्र ,कन्हैयालाल ,अशोक कुमार ,राहुल ,राजेश, चन्द्रिका, जीतेन्द्र, जंग बहादुर, राम प्यारे, राधे, राम कुमार, मेवा लाल, राजेश तथा अन्य अज्ञातों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 352, 323, 504, 506, 452, 332, 353 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं राज कुमार तथा राजेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार