मकान का छाजन कर रहे किसान की दिवाल ढहने से हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
बभनी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजासरई गांव में शनिवार को शाम करीब पांच बजे एक कच्चे घर का दिवाल ढहने से किसान की मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार बैजनाथ (60) पुत्र स्व जद्दू गोंड निवासी राजासरई, बभनी अपने कच्चे घर का छाजन कर रहे थे। छाजन करते समय अचानक मकान का दिवाल ढह गया और उसी दिवाल में दबकर बैजनाथ की मौत हो गई। दिवाल ढहने की आवाज सुनकर पत्नी रमकल देवी दौड़ी तो देखा कि पति दिवाल के नीचे दब गया है। रमकल देवी ने दौड़कर अपने बेटे श्यामसुंदर को आवाज़ दिया और दोनों ने मिलकर बैजनाथ को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। श्यामसुंदर ने घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना पाकर बभनी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। घर के मुखिया की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा