मजदूरों से लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हथियार व सामान सहित 2 लुटेरे गिरफ्तार
7/8 जून की रात्रि मजदूरों के साथ हुई थी लूट
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बीते 7/8 जून की रात्रि गंगापुर घाट पोकलेन मजदूरों के साथ हुई लूट का हल्दी पुलिस व एसओजी की टीम ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटे गये सामान, नगदी सहित हथियार भी बरामद किया।
बता दें कि थाना हल्दी अर्न्तगत गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों से बीते 7/8 जून की रात्रि में लुटेरों ने 9 मोबाइल, 300 लीटर डीजल, 17,890 नगदी सहित 2 सिलेन्डर, बैट्री आदि सामान लूट लिये थे। जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में मु0अ0सं0 56/2020 धारा 395 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई।
घटना को लेकर साक्ष्यों का संकलन कर रही टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट कारित करने वाले व्यक्ति सामान को आपस में गंगापुर घाट दियर (गंगा उस पार सरपत के झुरमुट) में बांटने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर दबिश दिया गया। पुलिस टीम को देख बैठे कुछ लोग भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुए फरार हो गये। लेकिन पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम प्रभुनाथ व नारायण यादव निवासी साहपुर जिला आरा बिहार बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2 तमंचा 4 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाइल तथा उनके निशानदेही पर सरपत के झुरमुच से तीन ड्रम मय डीजल, 2 गैस सिलेण्डर, 1 अदद पेट्रोमैक्स, 1 बैट्री, 2 पिट्ठू बैग, एक बाल्टी ग्रीस व एक गैस चुल्हा डबल व एक सिंगल व 4750 नगदी बरामद किया। अभियुक्तों ने बताया कि गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों के साथ हम मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे, उसी सामान को हम सब आज आपस में बाँटने वाले थे। पुलिस फरान अभियुक्तों के तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, उ0नि0 राघवराम यादव, राजकुमार सिंह प्रभारी एसओजी, संजय सरोज, हेड कांस्टेबल श्याम सुन्दर सिंह यादव सहित कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे, अनुप सिंह, अनिल पटेल, अतुल सिंह, विजय राय मौजूद रहे।