मजदूरों को लेकर घर जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार, ट्रक चालक फरार
बस चालक व खलासी सहित चार गम्भीर, दर्जन भर को मामूली चोटें
जनसंदेश न्यूज़
नौपेड़वां/जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गांव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर बरेली से नेवादा गया बिहार जा रही एक प्राइवेट बस एवं बालू लदी ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। रविवार को करीब 11 बजे दिन में घटी घटना के बाद बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस चालक व खलासी सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई।
बस में सवार मामूली रूप से घायल चन्द्रशेखर ने बताया कि बस में सवार सभी मजदूर नेवादा गया बिहार के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के निवासी है। ईंट भट्ठा बन्द हो जाने पर बरेली जनपद के गुलरिया महेश भठ्ठा मालिक हम मजदूरों को घर भेजने के लिए उक्त बस से शनिवार शाम चार बजे रवाना कर दिया। बस में बच्चों, महिलाओं सहित कुल 64 लोग सवार थे। संवसा गांव के पास पहुंचे ही थे तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुँचे स्थानीय लोग मजदूरों की मदद में जुट गये। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुँच गए। बस में फंसे 32 वर्षीय चालक राकेश एवं 38 वर्षीय खलासी रवि निवासी बरेली एवं मजदूर 28 वर्ष संजय व 24 वर्षीय शिवनन्दन को निकाल कर एम्बुलेंस से नौपेड़वा सीएचसी भेज दिया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि दर्जनभर लोगों को मामूली चोट रही। उधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।