महावीर घाट गोलीकांड में मारे गये मिंटू के परिजनों से मिले राज्यमंत्री, अंतिम संस्कार से लौटते समय हुई थी हत्या



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद के नोडल प्रभारी व राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल रविवार को महावीर गोलीकांड में मारे गये टकरसन निवासी राजेश सिंह मिंटू के परिजनों से मिलें। इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते हुए दिवंगत मिंटू सिंह की पत्नी और उनके नाबालिग बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया और दुस्साहस करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का भरोसा दिलाया। 
इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत मिंटू सिंह एक सामाजिक एवं संवेदनशील व्यक्ति हैं, उनकी दुखद हत्या ने लाखों लोगों को कष्ट पहुंचाया है। मिंटू सिंह की हत्या की साजिश रचने व हत्या करने का दुस्साहस करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस निरंतर सक्रिय बनी हुई है। अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई होगी, जिससे वह और उसकी आने वाली पीढ़ियों की रूह कांप उठेगी। राज्यमंत्री ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की राज में अपराधियों की जिंदगी जेल में सड़ेगी या तो परलोक पहुंचा दिया जाएगा। राज्यमंत्री शुक्ल ने गोलीकाण्ड में घायल शुभ नारायण वर्मा (भीम मिस्त्री) के घर जाकर उनका कुशलक्षेम लिया व उनका इलाज का समुचित व्यवस्था कराया।
आपको बता दें कि बीते गुरूवार को जनपद में अंतिम संस्कार कर लौट रहे बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन निवासी 40 वर्षीय राजेश सिंह मिंटू की बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठा 45 वर्षीय शुभनारायण वर्मा भी गोली लगने से घायल हो गया। राजेश करीब पांच साल पहले हुई हत्या का मुख्य आरोपित था। छह माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार