मड़हे में सो रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उठा ले गये कुछ लोग, बेहोशी की हालत में फेंककर हुए फरार



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। घर के सामने मडहा में सो रही महिला को कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उठा ले गये। चोरों ने महिला के जेवरात छिन कर बेहोशी की हालत में मारपीट कर सुनसान स्थान पर फेंक फरार हो गये। पुलिस ने एक नामजद अन्य अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन का पूरा घीनपुर निवासनी रीता देवी पत्नी उदयराज बीती रात घर के सामने मडहा में सो रही थी। बताया गया है कि कुछ लोग रीता देवी को नशीला पदार्थ सुंघाकर कर उसे उठा ले गए। आरोप है कि रीता देवी का गले में सोने का मंगलसूत्र, पायल, नाक की पुल्ली निकाल कर उसे ग्राम सिटकहवा के पास सुनसान स्थान पर मारपीट कर फेंक कर भाग गए। शुक्रवार को सुबह परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि रीता ग्राम सिटकहवा के पास बेहोश पडी हुई है। 
परिजनों ने इसकी सूचना 108 नम्बर फिर 112 नम्बर को दिए। जहां रीता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। होश में आने पर उसने बताया कि सोते समय कुछ लोग एक कपडा में नशीला पदार्थ सुंघा कर उसको बेहोश कर दिए थे। जिनको वह पहचान नहीं सकी। अलबत्ता गांव का एक आदमी कुछ दिन पहले धमकाया था। पुलिस ने राम बहादुर पुत्र राम प्रसाद तथा अन्य अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार