मासूम भतीजे की हत्या और भाई-भाभी को घायल करने वाले युवक की कुएं में मिला शव, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव से दक्षिण स्थित हेमानाथ बाबा के स्थान के पास कुएं में मिले युवक के शव की शिनाख्त हांसनगर गांव निवासी श्यामविहारी साहनी (40) पुत्र विष्णुदेव साहनी के रूप में हुई। उस पर बीते 9 जून को 16 माह के मासूम भतीजे की हत्या व बड़े भाई तथा अपनी भाभी को धारदार हथियार से घायल करने का आरोप था। वह घटना के दिन से ही फरार था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
परसिया गांव स्थित हेमानाथ बाबा के स्थान के पास स्थित कुएं में शव दिखा, जिसे पुलिस ने बाहर निकलवाया। मौके पर जुटे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उसकी पहचान थाना क्षेत्र के हांसनगर गांव निवासी श्यामविहारी साहनी पुत्र विष्णुदेव साहनी के रूप में की। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गिरफ्तारी के दबाव या आत्म ग्लानि के कारण उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी है। मृतक की पत्नी उमरावती देवी, पुत्र अभिषेक साहनी तथा उसका साथी मुन्ना साहनी ने शव की पहचान किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा