मां ने तीन मासूम को बक्से में बंद कर जिंदा जलाया, फिर खुद को भी लगा ली आग, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
झारखंड। राज्य में सोमवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां एक मां ने पहले अपने तीन बच्चों को बक्से में भरकर जिंदा जला दिया, उसके बाद खुद भी आग लगा ली। इस ह्दयविदारक घटना में चारों की मौत से कोहराम मच गया। घटना के समय उसका पति खेत में काम कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक दूध को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी और बचों की हत्या कर दी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
गिरिडीह जिले के राजधनवार की इस घटना ने सबके रूंह कंपा दिये। ग्रामीणों के अनुसार घर में महिला का दूध लेन-देन में विवाद हुआ था। झगड़े के बाद पंचायत बैठी थी, जिसमें महिला के मायके से भी लोग भी शामिल हुए थे। मायके से परिजनों को बुलाये जाने पर महिला नाराज चल रही थी।
मंगलवार को इसी बात को लेकर महिला का पति जब खेत पर काम करने चल गया तो उसने अपने दो बेटे और बेटी को बक्से में बंद कर आग लगा दी इसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसके तीनों बच्चों की मौत पहले ही हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर जांच में जुट गई है।