मां-बेटे ने खुद को लगाई आग, मचा कोहराम, जमीन विवाद को लेकर हुआ था विवाद

गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर हुए रेफर 

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जनपद के चुनार कोतवाली के ईश्वरपट्टी में सोमवार को एक महिला जमीन विवाद को लेकर अपने बेटे के साथ खुद को आग लगा ली। दोनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर दिया। 
ईश्वर पट्टी गांव निवासी मीना देवी (45) का विपक्षी जय कृष्ण सिंह पुत्र मगन सिंह निवासी मेड़िया, थाना चुनार से तम्मन पट्टी गांव में जमीन का विवाद था। जहां महिला द्वारा छप्पर और नींव डाली गई थी। सोमवार को विपक्षी उस स्थान पर आकर नींव हटाने लगा। जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ। देखते ही देखते आवेश में आकर महिला और उसके बेटे अंकित (15) ने खुद को आग के हवाले कर लिया। 
दोनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले गये। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आग से महिला करीब 50 फीसदी और बेटा 30 फीसदी झुलस गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार प्रभारी निरीक्षक चुनार ने मामले की जानकारी ली।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार